Infolinks ads

शिष्टाचार से संबंधित जानकारी



कृतज्ञता प्रदर्शित करने के तरीके


कृतज्ञता प्रदर्शित करने के लिये सामान्यतः thanks या thank you कहते हैं. केवल thanks का अनोपाचारिक माना जाता है. Thanks और Thank your Thanks के साथ कुछ और भी शब्द जोड़े जा सकते है.

 जैसे-

Thanks a lot / Thanksa million / Many thanks. Thank you very much / Thank you very much indeed Thank you so much.

कहने का भी साथ में जोड़ा जा सकता है.

जैसे-

Thank you very much) for your help/for your guidance or the present


Thank you / Thanks का निम्न प्रकार से दिया जा सकता है. swaney Wellcome / That's okay / That's all right/ (Ch) Not at alll/Don't mention it / (That's/It's) My pleasure.


खेद व्यक्त करने के तरीके

हमसे आई गलती हुई आवा हमारी वजह से किसी को कोई कुछ हुआ हो तो हम उसे 

Sorry / I am (very / extremely/really) sorry / Excuse me / Pardon/ (me) सकते हैं.

Sorry, Excuse me, Pardon me इनके साथ माफी मांगने का कारण भी हम बड़ सकते हैं. 

जैसे (I am sorry I am late / Excuse me for being late खेद व्यक्त करने वाले वाक्य अथवा शब्द को निम्न प्रकार से प्रत्युत्तर दिया जा सकता है (That's/It's) All right/No problem/ No matter/ Never mind.


शुभकामनाएँ प्रदर्शित करने के तरीके


• निम्न प्रकार से आप शुभकामनाएँ दे सकते हैं.

1. किसी की वर्षगांठ पर

(Wish you a happy birthday. तुम्हारा जन्मदिन सुखमय हो! / Many happy returns of the day! तुम्हें ऐसे बहुत बहुत और सालगिरह मिलें.


2. नया साल, दीपावली आदि प्रसंगों पर

(Wish you a) Happy Diwalil शुभ दीपावली Happy new year! नववर्ष शुभ हो.


3. परीक्षा, प्रतियोगिता, साक्षात्कार आदि से पहले All the best / Good luck / Best of luck.


( किसी को विदा करते समय उसकी शीघ्र ही मुलाकात होने वाली न हो तो उसे भी All the best कहा जा सकता है.)


4. कोई परीक्षा में पास हुआ, किसी का विवाह हुआ, किसी के यहाँ बच्चा हुआ हो तो इन परिस्थितियों में


Congrats! / Congratulations! अभिनंदन / बधाई हो.


5. किसी को अवकाश से पूर्व

Have a good holiday / Enjoy your holiday.


6. लंबी यात्रा से पहले (यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति से आप इस प्रकार कह सकते हैं) Have a happy / safe / good journey! आपकी यात्रा सुखमय / सुरक्षित / आनंदमय हो.


अब शुभकामनाओं का प्रत्युत्तर शुभकामनाएँ देने वाले व्यक्ति को वहीं आशीर्वाद (वापस) दी जा सकती हो तो हम उसे Same to you कह सकते हैं.

 जैसे,

Happy New Year' Same to you.


लेकिन आपका जन्मदिन है, आपका विवाह हुआ है, अथवा आप यात्रा पर जा रहे हैं अब यदि कोई आपको शुभकामनाएँ दे तब शुभकामनाओं का जवाब धन्यवाद कह कर दिया जा सकता है. जैसे,

“Best of luck with your exams". - Thank you (very much).


स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ


किसी की तबियत ठीक दिखाई नहीं दे रही हो तो हम उससे Are you all right? 'तुम ठीक हो ना?' ऐसा पूछ सकते हैं.


किसी की बीमारी के बारे में पहले से ज्ञात हो तो हम उससे Are you better?/ How are you feeling now? 'क्या अब बेहतर हो ? / अब कैसा लग रहा है?' ऐसा पूछ सकते हैं.


कोई खुद अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दे रहा हो तो उसे इस वाक्य से प्रत्युत्तर दिया जा सकता है:- I hope you get better soon.


• किसी के निधन का समाचार मिलने पर यह जानकारी देने वाले को ऐसा कह सकते हैं: lam very sorry to hear about your father / brother / friend.


पहचान कराते समय


1. स्वयं की पहचान कराते समय आप इस प्रकार कह सकते हैं. Hello, I am Pravin, I work here.


I am Pravin, your new neighbour.


2. दूसरे की पहचान कराते समय इस प्रकार कहा जा सकता है. I would like you to meet my friend Pravin Patil. This is Mr. Patil from Mumbai. / This is my friend Pravin.


3. किसी से पहचान होने के बाद उस व्यक्ति से इस प्रकार कहा जा सकता है. Nice to meet you/ Pleased to meet you / I am very pleased to meet you.


चाय आदि के बारे में पूछने का तरीका ● कभी कोई हमारे घर आए तो हम उससे चाय वगैरह के बारे में पूछते हैं. अंग्रेज़ी में चाय next


Click Here










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ